नयी दिल्ली, 15 जुलाई 2021 : भारत कोरोनावाइरस के कारण फैली महामारी की दूसरी लहर से जबकि उबर रहा है, आइएफसी आनुवंशिक निदान (जीनेटिक डाइग्नोस्टिक)और अनुसंधान की अग्रणी कंपनी मेडजीनोम के साथ साझीदारी कर रही है. इस साझीदारी का लक्ष्य यह है कि कोविड-19 की टेस्टिंग व्यवस्था का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले; दूसरे, वाइरस और इसके विभिन्न रूपों के बारे में बेहतर समझ बने और इसके कारण भविष्य में महामारी हो तो उसे संभाला जा सके.
आइएफसी का 1.65 करोड़ डॉलर (विदेशी मुद्रा की ताजा विनिमय दर के मुताबिक 123 करोड़ रुपये) का इक्विटी निवेश मेडजीनोम द्वारा दी जा रही नैदानिक सेवाओं (डाइग्नोस्टिक सर्विसेज) के विस्तार में मदद देगा, जिसमें कोविड-19 की टेस्टिंग शामिल है. इसके अलावा, इससे दक्षिण एशियाई आबादी से प्राप्त आनुवंशिक डाटा को ताकत मिलेगी, जो जटिल रोगों के बारे में मूल्यवान समझ विकसित करेगा और विविध किस्म की आबादियों के लिए असरदार इलाज विकसित करने में मददगार होगा.
मेडजीनोम के संस्थापक और अध्यक्ष सैम संतोष का कहना है कि : "महामारी को खत्म करने का एक सबसे महत्वपूर्ण उपाय तेज, विश्वसनीय और व्यापक टेस्टिंग है. भारत को न केवल भविष्य में भी महामारी की लहरों का सामना करना पड़ सकता है बल्कि कोविड के कारण बीमार हुए लाखों लोगों की देखभाल भी करनी पड़ सकती है. आइएफसी के समर्थन से हम भारतभर में अपनी सेवाओं का विस्तार करेंगे, महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित समुदायों को टेस्टिंग की सुविधा सीधे उपलब्ध करा पाएंगे, और वाइरस के उन आनुवंशिक रूपों का पता भी लगा पाएंगे जो कुछ लोगों को कोविड से गंभीर रूप से संक्रमित कर सकते हैं और उससे उबरने के बाद भी दूसरी तरह से बीमार कर सकते हैं."
मेडजीनोम भारत सरकार से जुड़ी प्रयोगशालाओं के साथ मिलकर जीनेटिक सीक्वेंसिंग पर भी काम कर रही है ताकि कोरोनावाइरस के विकास पर नज़र रखी जा सके, उसके नए रूपों की पहचान हो, और इस रोग के प्रभावी इलाज के विकास में मदद की जा सके. अप्रैल 2021 में कंपनी के शोध प्रयासों के चलते उन जीन वैरिएंटों की पहचान की गई, जो लोगों को कोविड से संक्रमण का शिकार बनाते हैं.
आइएफसी के प्रबंध निदेशक मखतार डिओप का कहना है, "मेडजीनोम के साथ हम एक ऐसे अहम समय में साझीदारी कर रहे हैं जब भारत कोविड-19 के कारण अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है. इस निवेश से विश्वसनीय टेस्टिंग और वाइरस पर निगरानी रखने के अलावा जीवन रक्षक इलाज की पहचान करने में मदद मिलेगी. भारत की स्वास्थ्यसेवा व्यवस्था को मजबूत बनाना, उसे हर मौके के लिए तैयार करना, और महामारी से उबरने के गति को तेज करना ही हमारा लक्ष्य है."
मेडजीनोम में निवेश आइएफसी के 4 अरब डॉलर (विदेशी मुद्रा की ताजा विनिमय दर के मुताबिक 29,820 करोड़ रुपये) के 'ग्लोबल हेल्थ प्लेटफॉर्म' का ही एक हिस्सा है. इसके तहत वैक्सीनों, मेडिकल उपकरणों, और औषधियों के उत्पादन और सप्लाइ को बढ़ावा देने के साथ-साथ वैक्सीनों तथा दवाओं को पहुंचाने की व्यवस्था के लिए पैसे उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
आइएफसी के बारे में : आइएफसी विश्व बैंक समूह का एक सदस्य है. यह सबसे बड़ी ग्लोबल डेवलपमेंट संस्था है, जिसका ध्यान उभरते बाज़ारों में निजी क्षेत्र पर केन्द्रित है. हम 100 से ज्यादा देशों में काम कर रहे हैं और अपनी पूंजी, विशेषज्ञता और प्रभाव का उपयोग करके विकासशील देशों में बाज़ार और अवसरों का निर्माण कर रहे हैं. वित्त वर्ष 2020 में हमने विकासशील देशों में निजी कंपनियों और वित्तीय संस्थाओं में 22 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया और निजी क्षेत्र की ताकत का उपयोग करके घोर गरीबी को खत्म करने और साझा समृद्धि को बढ़ावा देने के प्रयास किए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें: www.ifc.org.
जुड़े रहें
www.facebook.com/IFCwbg
www.twitter.com/IFC_org
www.youtube.com/IFCvideocasts
www.ifc.org/SocialMediaIndex
www.instagram.com\ifc_org
www.ifc.org/southasia
www.facebook.com/IFCsouthasia
www.twitter.com/IFC_SouthAsia
मेडजीनोम के बारे में: मेडजीनोम आनुवंशिकी पर शोध करने वाली डाइग्नोस्टिक कंपनी है जिसका मिशन व्यक्ति की आनुवंशिकी में निहित आनुवंशिकीय सूचनाओं का खुलासा करके ग्लोबल हेल्थ को बेहतर बनाना है. क्लीनिकल तथा फेनोटाइपिक डाटा समेत आनुवंशिकीय डाटा तक इसकी अनूठी पहुँच जटिल रोगों के आनुवंशिकीय और आण्विक भेदों का खुलासा करने में सहायक होती है जिससे व्यक्ति केन्द्रित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना आसान होता है. मेडजीनोम भारत में जीनेटिक डाइग्नोस्टिक टेस्टिंग के क्षेत्र में मार्केट लीडर है.
जुड़े रहें
https://www.facebook.com/MedGenomeLabs
https://www.linkedin.com/company/medgenomelabs
https://twitter.com/MedGenomeLabs
Sign up to have customizable news & updates sent to you.